जिले में रेशम की प्रगति के लिए है भरपूर संभावना - जगदीश चन्द्र जटिया
रेशम, मत्स्य, डेयरी तथा पशुपालन विभाग की हुई समीक्षा
Syed Sikandar Ali
मण्डला - कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों की एकसाथ समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में विभागों से उनके लक्ष्यों एवं उनको हासिल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से जाना। श्री जटिया ने बैठक में कहा कि जिले में रेशम की प्रगति के लिए भरपूर संभावना है। रेशम विभाग इस संबंध में बुनकरों एवं श्रमिकों के साथ मिलकर अच्छा कार्य करें। विगत वर्षों में रेशम के उत्पादन में मंडला जिले में द्वितीय स्थान हासिल किया था किन्तु अब यह तृतीय पायदान पर है। हमारी प्राथमिकता जिले के रेशम उत्पादन को पुनः बढ़ाकर न सिर्फ द्वितीय बल्कि प्रथम स्थान पर काबिज होना है।
श्री जटिया ने मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रस्तुत अधिकारियों से मत्स्य विपणन के लिए गठित सहकारी समितियों के बारे में सवाल किए। उन्होंने मत्स्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत भूमि तथा राशि के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने विपणन दरों के बारे में नए तथा पुराने नियमों के बारे में विस्तार से जाना। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने दुग्ध उत्पादों तथा दूध उत्पादन के बारे में जाना। कलेक्टर ने जिले के प्रमुख मिल्क रूट के बारे में अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने मिल्क रूटों पर स्थित कलेक्शन समितियों की संख्या तथा उनकी क्षमता के बारे में रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति रिपोर्ट भी उन्होंने समीक्षा के दौरान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के सहकारी बैंकों की स्थिति जानने उपस्थित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी। उन्होंने सहकारी बैंको द्वारा दिए जा रहे ऋण, शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए अब तक की स्थिति जानी। बैठक में अपर कलेक्टर एमके ठाकुर तथा मत्स्य, पशुपालन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।