बातचीत का वक्त निकल चुका, पाकिस्तान पर होगा ओसामा जैसा एक्शन: राजनाथ

बातचीत का वक्त निकल चुका, पाकिस्तान पर होगा ओसामा जैसा एक्शन: राजनाथ
नई दिल्ली, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद होने से हमें संतोष नहीं है, अभी यह सिर्फ शुरुआत है. इमरान खान पर उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस प्रधानमंत्री ने हमारे शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि न अर्पित की हो, वह आतंकवाद पर भारत के साथ क्या बातचीत करेगा, अब बातचीत का वक्त निकल चुका है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक समुदाय को एक मंच पर लाने पर कामयाब हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के तमाम देश पुलवामा हमले की आलोचना कर रहे हैं. अब निर्णायक लड़ाई का वक्त है, अब आतंकवाद पर जो लड़ाई होगी वह निर्णायक होगी. उनका कहना है कि चीन भी पुलवामा हमले के बाद हमारे साथ खड़ा हुआ है और पाकिस्तान एक दम अलग-थलग है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर कहा कि यह बहुत ही बेबुनियाद आरोप हैं और जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से ज्यादा संवेदनशील कोई नहीं हो सकता और हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने लोगों से बातचीत करना शुरू कर दिया था. देश की सुरक्षा से जुड़े सवालों पर कांग्रेस को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री बोले कि प्रधानमंत्री को तुरंत हमले की जानकारी दी गई और इसमें कोई भी देरी नहीं की गई थी. प्रधानमंत्री से इस तरह के सवाल करना ठीक नहीं है. अमित शाह के बयान पर राजनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार से मतलब है कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में हम मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं. राजनाथ ने कहा कि NIA पुलवामा हमले की जांच कर रही है और हमें बगैर जांच के कोई बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विस्फोटक को लेकर भी तमाम बातें आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही इस बारे में कुछ साफ कहा जा सकता है. जवानों को एयरलिफ्ट करने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस के शासन में तो जम्मू से श्रीनगर के लिए सिर्फ 4 एयर कोरियर सेवा थी उसे हमने बढ़ाकर 7 दिन किया और फिर 4 दिन बढ़ाया. राजनाथ ने कहा कि जवानों के सवाल पर हमारी सरकार बहुत संवेदनशील है और इस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.