TMC नेता के घर से EVM और वीवीपैट बरामद, अधिकारी सस्पेंड

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर विवाद जारी है। तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट बरामद हुई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव आयोग ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा, सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे अब चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य में पांच चरण के मतदान होने अभी बाकी हैं। मतों की गिनती 2 मई 2021 को होगी।