उज्जैन जिला प्रशासन की अवैध रेत खनन के विरुद्ध छापामार कार्रवाई

उज्जैन जिला प्रशासन की अवैध रेत खनन के विरुद्ध छापामार कार्रवाई

3 जेसीबी,2ट्रेक्टर,एक हजार मीटर से अधिक लंबी पाईप लाईन,दो नाव इंजन सहित बरामद

brijesh parmar उज्जैन ।अवैध रेत खनन को लेकर उज्जैन जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई को मंगलवार सुबह अंजाम दिया ।नदी के एक छोर पर दल कार्रवाई में लगा था तो दुसरे छोर से रेत माफिया के लोगों ने आकर नदी के बीच में लगे पांच में से 3 सेटअप के नाव और इंजन को नदी में डूबो दिया। संयुक्त अमला डूबोये गए इंजन के साथ पाईप लाईन जब्ती की कार्रवाई में देर शाम तक लगे हुए थे। खनिज निरीक्षक जयदीप नामदेव के अनुसार गंभीर डेम रेस्टहाउस के पीछे बडवई गांव से लगे पानी के भराव क्षेत्र में 5आधुनिक सेटअप लगाकर यहां अवैध रेत खनन किया जा रहा था।पुलिस और प्रशासन के साथ ही खनिज विभाग के संयुक्त अमले ने यहां से कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर अवैध रेत खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम बड़वाई में गम्भीर नदी से रेत खनन में लगी हुई 5 नावे एवं सेटअप यहां सामने आया था । इसी के साथ तीन जेसीबी , दो ट्रैक्टर एवं एक लावारिस हालत में बाइक जप्त की गई है लगभग 8 डम्पर रेती भी जप्त हुई है। नामदेव के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान ही नदी के दुसरे छोर से खनन माफिया के लोगों ने नदी में पहुंचकर तीन नाव और उसमें लगे इंजन को डूबो दिया।दल ने 2 सेटअप और करीब एक हजार मीटर लंबी पाईप लाईन बरामद की है।शेष तीन नाव को निकालने के लिए दल के अधिकारी योजना बनाने में लगे हुए हैं। नामदेव के अनुसार अवैध खनिज के तहत राजसात की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे हो रहा था आधुनिक तरीके से खनन- खनिज निरीक्षक के अनुसार नदी के गहराई वाले इस क्षेत्र में खनन माफिया नले पांच नाव पर बड़े इंजन लगाए थे।इजनों से ड्रम के सहारे पाईप लाईन किनारे तक लगा रखी थी।इंजन के चालू होने पर नदी के गहराई से रेती के साथ पानी खिंचकर किनारे पर पाईप लाईन के माध्यम से पहुंचता था।यहां लगे बडे चलने पर पाईप लाईन से इसे गिराया जाता , जिससे पानी पून: किनारे से होता हुआ नदी में पहुंच जाता और रेती चलने के पास इकटठी कर दी जाती थी। सेटअप, 3 जेसीबी, 2 ट्रेक्टर,पाईप लाईन स्थल से दल ने जब्त किया है।अवैध उत्खनन की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। शशांक मिश्र, कलेक्टर,उज्जैन