brijesh parmar
उज्जैन | सफाई का ढिंढोरा पीटने वाली नगर निगम कृषि मंडी में सफाई का ठेका लेकर यहां सफाई व्यवस्था को लेकर फेल हो गई है। मंडी समिति ने नगर निगम का सफाई ठेका निरस्त करने का निर्णय लिया है। निगम के सफाई अभियान पर इस ठेके की निरस्ती से बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।
[caption id="attachment_6" align="alignnone" width="300"]

 bhavtarini[/caption]
चिमनगंज कृषि उपज मंडी की सफाई को लेकर इस वर्ष 5 मई को शासन स्वीकृति के आधार पर नगर निगम से सफाई ठेके का अनुबंध किया गया था। साफ़ सफाई की उचित एवं सही व्यवस्था हो इसको लेकर नगर निगम को 3 लाख 10 हजार रुपए प्रति माह में सफाई का ठेका दिया गया था | इसके पूर्व यह काम प्रतिमाह करीब एक लाख रूपए में मंडी समिति करवाती थी लेकिन सफाई व्यवस्था में आंशिक दोष होने के कारण और स्वच्छ भारत अभियान को पर्याप्त समर्थन देने के चलते मंडी समिति ने शासन निर्देश को लेकर यह अनुबंध किया था।इसके विपरित फल सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था पूर्णतः फ़ैल होने एवं व्यापारियों एवं किसानों द्वारा बार बार सफाई की शिकायतों को देखते हुए नगर निगम को सफाई का दिया गया ठेका निरस्त करने का निर्णय शुक्रवार को मंडी समिति की बैठक में लिया गया | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा बताया गया कि सफाई की व्यवस्था के सम्बन्ध में किसानों / व्यापारियों की लगातार नाराजगी को देखते हुए नगर निगम को किया गया अनुबंध निरस्त करने तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मंडी के सीमेंट कांक्रीट एवं डामर के रोड़ों को बिना अनुमति के खोदा गया जिसे रोकने तथा पूर्व की भरपाई कराने का निर्णय लिया गया। हम्माल तुलावटी पदाधिकारियों से हुई चर्चा अनुसार मंडी बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 बोरी तक लाने पर कोई डाला नहीं लिया जावेगा | बैठक में उपाध्यक्ष शेरू पटेल, संचालक गण विक्रम सिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, श्रीमति रामकुंवर भंवर सिंह राठौर, श्रीमति चन्द्रकला शोभाराम मालवीय, श्रीमति पेप्कुन्वर जुझार सिंह हिरावत, सिद्धनाथ चौहान, कन्हैयालाल मीणा, मुकेश हरभजनका, सतीश राजवानी, आनंदीलाल जैन उपस्थत थे | बैठक का संचालन मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा किया।
-निर्णय को लेकर मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को लिखित रूप से अवगत करवा देंगे।इनको ठेका देने से आर्थिक भार भी बढा और सफाई भी प्रभावित हो गया।पूरा बोर्ड ही सफाई व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट है।
-बहादुरसिंह बोरमुंडला,अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति,उज्जैन
-हमने खूद भी ठेका निरस्त करने की कार्रवाई प्रचलित कर रखी है निगमायुक्त के समक्ष यह कार्रवाई भेजी जा चुकी है।
-योगेन्द्र पटेल,उपायुक्त(स्वास्थ्य),नगरनिगम उज्जैन