Vivo Nex Dual Display Edition हुआ लॉन्च, इसमें है 10GB रैम

Vivo Nex Dual Display Edition हुआ लॉन्च, इसमें है 10GB रैम

पिछले काफी वक्त से वीवो के अगले फोन यानी Nex Dual Display Edition की चर्चा ज़ोरों पर थी और अब आखिरकार यह फोन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया। जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है कि वीवो नेक्स ड्यूल डिस्प्ले एडिशन में दो स्क्रीन्स होंगी- एक फ्रंट में और एक पीछे की तरफ। यही ड्यूल डिस्प्ले इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है।

चीन में इस फोन की बिक्री 29 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी कीमत 4,998 यूआन (करीब 52,000 रुपये) रखी गई है।

कैमरे के चारों तरफ मौजूद रिंग की खासियत
Vivo Nex Dual Display Edition की प्राइमरी स्क्रीन 6.39 इंच की अल्ट्रा फुलव्यू सुपर अमोल्ड (AMOLED) डिस्प्ले स्क्रीन है और इसका रेजॉलूशन 2340x1080p है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.63 पर्सेंट है, वहीं इसके पीछे की तरफ की स्क्रीन 5.49 इंच की सुपर अमोल्ड (AMOLED) डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजॉलूशन 1920x1080p है। इसके अलावा इस हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है, जिसके चारों तरफ एक रिंग है। इस रिंग की खासियत यह है कि नोटिफिकेशन आने पर यह कलर्स का एक ग्लो करने वाला बैंड बना देती है। साथ ही यह म्यूज़िक के साथ भी ग्लो करती है।

Vivo Nex Dual Display Edition के स्पेसिफिकेशन्स
फोन के रियर कैमरों से ही सेल्फी ली जा सकती है। इसमें 12MP का मेन सेंसर है जो कि OIS के साथ आता है। इसमें f/1.79 का अपर्चर लेंस है, जबकि सेकंडरी सेंसर 2MP का है और उसका अपर्चर f/1.8 है। नेक्स ड्यूल डिस्प्ले एडिशन में तीसरा कैमरा Time of Flight टाइप का है और इसका मुख्य उपयोग दूरी मापने और अडवांस्ड फेस अनलॉक के लिए किया जा सकता है। साथ ही इसमें मिरर मोड और पोज़ डायरेक्टर जैसे कुछ अडवांस्ड फीचर्स भी हैं।

वीवो का दावा है कि मिरर मोड के ज़रिए यूजर्स फोटो क्लिक किए जाने या विडियो शूट किए जाने के दौरान खुद को रियर डिस्प्ले में देख सकते हैं, जबकि पोज डायरेक्टर के ज़रिए उन्हें रियर डिस्प्ले में रेफरेंस के लिए एक इमेज दिखाई देगी।

कैमरे में एआई सीन रेकग्निशन, एआई फिल्टर्स और एआई पोर्ट्रेट फ्रेमिंग जैसे मोड भी हैं। पिछले वीवो नेक्स की तरह ही नेक्स ड्यूल डिस्प्ले एडिशन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 10 जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। पावर देने के लिए इसमें 3500mAh की बैटरी है और यह ऐंड्रॉयड 9.0 पाइ पर आधारित फनटच OS 4.5 पर चलता है।