WhatsApp में नया बग, रिप्लाइ सेक्शन दिख रहे गलत मेसेज
Facebook के मालिकाना हक वाला दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है। हालांकि नए फीचर्स का आनंद लेने के साथ ही यूजर्स को कई बार वॉट्सऐप Bug का भी सामना करना पड़ता है। एक ताजा रिपोर्ट में ऐसे ही एक नए वॉट्सऐप बग का जिक्र किया गया है, जो चैट के रिप्लाइ सेक्शन में गलत मेसेज ले रहा है।
इस मामले का जिक्र वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपने एक ट्वीट में किया है। ट्वीट में इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह बग वॉट्सऐप बीटा के ऐंड्रॉयड वर्जन 2.19.27 में पाया गया है, जो ग्रुप चैट में रिप्लाइ के दौरान देखा गया है।
ऐसे काम कर रहा यह बग
यूजर्स ने बताया कि यह वॉट्सऐप बग ग्रुप चैट के दौरान रिप्लाइ सेक्शन में रेंडम मेसेज ले रहा है। ऐसा तब होता है जब वे ग्रुप चैट ओपन करते हैं और स्वाइप के जरिए मेसेज का रिप्लाइ करते हैं। रिप्लाइ चले जाने के बाद ग्रुप से बाहर आ जाते हैं और फिर जब वापस उस चैट को ओपन करते हैं तो उसी रिप्लाइ सेक्शन में गलत मेसेज दिखाई देता है। आपको बता दें कि फिलहाल यह समस्या वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में देखी गई है। बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए होता है जिसमें बग का पाया जाना आम बात है। बग सुधारने के बाद ही कंपनी इसे आम लोगों के लिए जारी करती है।