WI vs ENG: क्रिस गेल की एक और विध्वंसक पारी, टूटे कई वर्ल्ड रेकॉर्ड
नई दिल्ली
विध्वंसक फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल ने एक और जोरदार पारी खेली। ग्रॉस आइसलेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी वनडे मैच में 5 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए महज 27 गेंदों में 77 रन ठोक डाले। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड से मिले 114 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 12.1 ओवर में ही पा लिया। इससे पहले ओशाने थॉमस की (21 रन देकर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज ने इंग्लैंड को 113 रनों पर ढेर कर दिया था।
बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने पहला ओवर करने आए क्रिस वोक्स को दो चौके और एक छक्का उड़ाया। उनकी तूफानी पारी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। 8वें ओवर की गेंद पर जब गेल को मार्कवुड ने बोल्ड किया तो विंडीज 93 रन बना चुकी थी।
Universe Boss for a reason. 27 ball 77 from the big man, raining sixes at will , what an entertainer @henrygayle
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 2, 2019
यह वेस्ट इंडीज की ओर से लगाया गया वनडे में सबसे तेज अर्धशतक रहा। गेल ने डैरेन सैमी के 20 गेंदों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। सैमी ने 24 मई, 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एंटिगा में यह रेकॉर्ड बनाया था। सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड रेकॉर्ड 16 गेंद में पचासा और 31 गेंद में शतक लगाया था।
इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके गेल ने इस 5 मैचों की सीरीज में 4 इनिंग में 424 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। इस दौरान उनका औसत 106 और स्ट्राइकरेट 134.17 का रहा। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। उनकी फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में गेल ने चौके से ज्यादा छक्के (20 चौके और 39 छक्के) उड़ाए।
bhavtarini.com@gmail.com 
