जाति पूछने पर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने किया बवाल

मध्य प्रदेश में महिला कांग्रेस की रणनीति बनाने के लिए पीसीसी में हुई बैठक को लेकर विवाद हो गया है. बैठक से पहले महिलाओं से भरवाए गए फार्म में जाति पूछने के नाम पर बवाल उठ खड़ा हुआ. दरअसल, पीसीसी में महिला कांग्रेस की हुई बैठक से पहले महिलाओं से एक आवेदन भरवाया गया, जिसमें महिलाओं की कांग्रेस पार्टी में सक्रियता से लेकर उनके जाति और उपजाति को भी पूछा गया. सिर्फ इतना ही नहीं महिला कांग्रेस की बैठक में शामिल होने आई महिलाओं को अव्यवस्थाओं से भी दो-चार होना पड़ा. वहीं कांग्रेस में जातिवाद की सियासत पर बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया. महिला कांग्रेस की बैठक में महिलाओं से फार्म के जरिए पूछे जातिगत सवालों पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस के मुताबिक पार्टी ने टिकट वितरण से पहले दावेंदारों को परखने के लिए जानकारी जुटाने के मकसद से जानकारी ली है. चुनाव से पहले प्रदेश की आधी आबादी को लुभाने और महिला मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति के लिए महिला कांग्रेस की बैठक से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.