Xiaomi Redmi 6A की सेल आज, जानें कीमत व खासियतें

Xiaomi Redmi 6A की सेल आज, जानें कीमत व खासियतें

 

शाओमी के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन रेडमी 6ए को खरीदने का आज एक और मौका है। सोमवार को चीनी कंपनी का यह स्मार्टफोन फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। Xiaomi Redmi 6A के लिए आज दोपहर 12 बजे ऐमजॉन इंडिया और मीडॉटकॉम पर सेल होगी। सेल में फोन का 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि हैंडसेट का 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज पहले ही ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 6A: कीमत व ऑफर्स
रेडमी 6ए स्मार्टफोन के बेस वेरियंट की बिक्री आज होगी। रेडमी 6ए का 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,999 रुपये है। स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया और mi.com की वेबसाइट पर मिलेगा।

फोन को एचडीएफएसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर खरीदने पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। जियो के साथ साझेदारी के तहत फोन खरीदने पर 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा और 2,200 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। रेडमी 6ए लेने पर ग्राहकों को 3 महीनों के लिए मुफ्त हंगामा म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Xiaomi Redmi 6A: स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 6ए में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ॉलूशन 720×1440 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी स्टोरेज तक बढ़ाना संभव है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है।

फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई पर चलता है। शाओमी रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।