Xiaomi Redmi Pro 2 में होगा 48MP का कैमरा, पोस्टर हुआ लीक

Xiaomi Redmi Pro 2 में होगा 48MP का कैमरा, पोस्टर हुआ लीक

शाओमी (Xiaomi) नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन Redmi Pro2 होगा। Redmi Pro2 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसका टीजर जारी हुआ है। Weibo पर आए टीजर के मुताबिक Redmi Pro2 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर होगा। Redmi Pro2 48 मेगापिक्सल वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।

सेल्फी के लिए हो सकता है डिस्प्ले होल डिजाइन
Redmi Pro2 में ड्यूल या ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Samsung Galaxy A8 या हुवावे Nove4 की तरह डिस्प्ले होल डिजाइन दे सकती है। प्रमोशनल पोस्टर के मुताबिक, Redmi Pro 2 डेडिकेटड AI प्रोसेसिंग यूनिट के साथ 11nm मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा।

इतनी हो सकती है फोन की कीमत
Redmi Pro2 में 2.5 कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.3 इंच या 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले हो सकता है। 48 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन में प्रीमियम ऑल-ग्लास डिजाइन हो सकता है, जो कि जल्द लॉन्च होने वाले शाओमी Play जैसा होगा। खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन को 2,000 युआन से ऊपर (करीब 20,400 रुपये) के प्राइस टैग में लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा Redmi Pro2
Redmi Pro2 शियोमी के Redmi Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। Redmi Pro 2016 में चीन में लॉन्च हुआ था। Redmi Pro डेका-कोर Helio X25 Soc प्रोसेसर और ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi Pro में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे थे। शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने इस महीने की शुरुआत में 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन के डिवेलपमेंट की पुष्टि की थी।