ऑफिशल लॉन्च से पहले मिली Vivo iQOO की झलक, नजर आया ट्रिपल कैमरा सेटअप
इस महीने की शुरुआत में Vivo ने अपना सब ब्रैंड iQOO लॉन्च किया था, जिसकी मदद से इसके प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की सेल होनी थी। पहले कहा जा रहा था कि इस कंपनी की पहली डिवाइस एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगी, लेकिन इन बातों को नकारते हुए वीवो ने हाल ही में एक टीवी ब्रॉडकास्ट के दौरान पहले अपकमिंग iQOO स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। यह कोई फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप साफ दिख रहा है।
ब्रॉडकास्ट के बाद कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के की-स्पेसिफिकेशंस अपने ऑफिशल Weibo अकाउंट पर एक फोटो की मदद से शेयर किए हैं। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह 1 मार्च को चीन में लॉन्च इवेंट रखने वाली है, जिसमें पहले iQOO स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। ऑफिशल लॉन्च से कुछ दिन पहले ही कंरनी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें यह स्मार्टफोन बैक पर यूनीक पैटर्न के साथ ब्लू और रेड, दो कलर्स में नजर आ रहा है।
पिछले टीजर के बाद इस तस्वीर से कंफर्म हो गया है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि iQOO स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 7nm प्रोसेस पर काम करेगा। फोन के टॉप मॉडल में 12 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज स्पेस मिल सकता है। इसके अलावा फोन में छठी-जेनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, यह भी कंफर्म हो चुका है।
हालांकि कंपनी ने नहीं बताया कि छठी-जेनरेशन की टेक्नॉलजी में क्या खास होगा, लेकिन इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सेंसर स्क्रीन के लगभग पूरे निचले हिस्से में लगा होगा, जिससे स्क्रीन पर कहीं भी टच करके डिवाइस को अनलॉक किया जा सकेगा। इस तरह ऑथेंटिकेशन भी पहले से तेज हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सुपर एचडीआर क्वालिटी का डिस्प्ले मिलना कंफर्म है, लेकन स्क्रीन साइज के डीटेल्स अब तक शेयर नहीं किए गए।
उम्मीद है कि यह 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP रियर कैमरा, 12 MP सेकेंडरी सेंसर और 2 MP के तीसरे सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ मिल सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 12 MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। इसमें गेमिंग रिलेटेज फीचर '4D Shock' भी मिल रहा है।