surendra tripathi
उमरिया, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो.असलम शेर के नेतृत्व में उमरिया विधायक शिवनारायण सिंह के बगलें का घेराव किया गया युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो.असलम शेर ने कहा कि उमरिया बाधवगढ विधानसभा मे कोई भी ऐसा रोजगार नहीं है औंर न ही कोई ऐसी फैक्टरी नहीं है कि जिससे उमरिया के युवाओं को रोजगार मिल सकें आज उमरिया का युवा परेशान हैं
जगार के लिए बाहर जाना पड रहा है इससे पहले शिवनारायण के पिता जी ज्ञान सिंह भी यही से विधायक रहे लेकिन उमरिया मे कोई भी रोजगार युवाओं के लिए नहीं खुलवा पाये है।इस सबके विरोध मे उमरिया मे युवाओं कि हक कि लडाई के लिए युवा कांग्रेस ने विधायक बगलें का किया घेराव इसमे उपस्थित युवा कांग्रेस जनो मे युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.असलम शेर के साथ राजीव सिंह बघेल, शेख शहरूक,अनुज सेन ,मनीष शर्मा, शिशुपाल यादव, प्रयाग तिवारी, अंकित बर्मन, अफसर खान, आकाश बर्मन ,अरसद अंसारी, अखतर खान, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र कोल, सोनू कोल, पतराम कोल, धनीराम कोल,दुलारे कोल, बेनीराम कोल, अरूण कोल, राजकुमार कुशवाहा, सुमित शर्मा, शुभम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, शिवम मिश्रा,लवकुश केवट,दिनेश सिंह, जयप्रकाश, ओम,प्रतीक ,दीपक बैगा, अनुराग असाटी, संजीव पाटकर ,एवं अनेक युवा कांग्रेस कार्यकत्ता उपस्थित रहे।