अंसारी के बयान पर आजम का पलटवार, कहा- चुनाव का मामला है राम मंदिर
रामपुर
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब तक मामला कोर्ट में है, कोई भी कानून नहीं बन सकता। ये मामला न मंदिर और न ही रामचंद्र जी का है। यह मामला चुनाव का है।
आजम खान ने कहा कि मंदिर का मामला होता तो बहुत पहले ही सुलझ गया होता। यह चुनाव तय करेगा भगवान राम क्या चाहते हैं। शायद श्रीराम चाहते हैं कि इंसानियत का राज होना चाहिए। रामराज होना चाहिए। हत्यारों का राज नहीं होना चाहिए।
बता दें कि, इकबाल अंसारी ने कहा था कि अयोध्या विवाद को खत्म करने के लिए अगर कोर्ट से फैसला नहीं आता तो सरकार संसद में कानून बनाकर हल निकाले। राम मंदिर पर निर्णय जल्द ही आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाकर इस समस्या का हल निकलता है तो हमें कोई एतराज नहीं है। जब भी चुनाव नजदीक आता है तो मंदिर निर्माण का मामला चुनावी मुद्दा बन जाता है, लेकिन अब मंदिर-मस्जिद पर राजनीति बंद होनी चाहिए।