अक्षय-करीना स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज़' की रिलीज़ डेट हुई फाइनल

अभिनेता अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी स्टारर करण जौहर के प्रॉडक्शन में बनने वाली फिल्म 'गुड न्यूज़' की रिलीज़ डेट फाइनल कर दी गई है। इस कॉमिक ड्रामा फिल्म को पहले जुलाई में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन बाद में इस तारीख को रद्द कर दिया गया। तब से इस फिल्म की अगली रिलीज़ डेट का इंतजार दर्शक कर रहे थे।
#GOODNEWS releases on the 6th of September, 2019!!! AKSHAY KAREENA DILJIT KIARA!!! Directed by RAJ MEHTA!! #capeofgoodfilms @DharmaMovies @akshaykumar #kareena @diljitdosanjh @Advani_Kiara @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan pic.twitter.com/YelQThFKwS
— Karan Johar (@karanjohar) 21 January 2019
सोमवार की शाम करण जौहर ने अपने सोशल हैंडल के जरिए अपने प्रॉडक्शन की इस फिल्म के फाइनल रिलीज़ डेट की घोषण करते हुए लिखा, 'गुड न्यूज़ को 6 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा। अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा स्टारर इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं।' अपने इस ट्वीट पर करण ने फिल्म के सभी सितारों को टैग भी किया।
वैसे अक्षय कुमार ने जबसे करीना कपूर के साथ फिल्म 'गुड न्यूज़' की जानकारी दी थी, लोगों में दोनों को साथ देखने का उत्साह था। अक्षय और करीना अंतिम बार फिल्म 'गब्बर' में नजर आई थीं, हालांकि करीना 'गब्बर में मेहमान कलाकार की भूमिका में थीं।
करण ने सबसे पहले एक ट्वीट कर जानकारी दी, 'थोड़ी देर में वह एक 'गुड न्यूज़' देने वाले हैं। देर आए दुरस्त आए।' करण के इस ट्वीट के बाद, फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही करण ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए फिल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा कर पूरी जानकारी दी।
करण जौहर के बाद फिल्म के अक्षय सहित फिल्म के दूसरे कलाकारों ने भी यह जानकारी अपने सोशल हैंडल पर साझा की। करण की फिल्म का नाम सुनकर लगता है कि 'गुड न्यूज़' की कहानी प्रेग्नेंसी पर आधारित होगी। हालांकि फिल्म के विषय के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।