अक्षरा सिंह व पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने लगाए ठुमके, नाइट कर्फ्यू की उड़ी खुलेआम धज्जियां

पटना
कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। हालांकि, ये नाइट कर्फ्यू केवल नाम का ही है, इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद हुआ है। जिसमें भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह और लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला डांस करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं, पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड द्वारा कारबाइन से फायरिंग का भी वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंच गए हैं।
तो वहीं, पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। खबरों के मुताबिक, 23 अप्रैल को लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के उप-मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार हो रहा था। इसी मौके पर शुक्रवार की रात भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह को बुलाया गया था। इस दौरान रात भर पार्टी चली, कोरोना गाइडलाइन की ऐसी-तैसी कर दी गई और फिर यहां जमकर नाच-गाना हुआ। इस दौरान मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए। सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटी थी लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ लेकर बैठा था। यह शायद सत्ता के नजदीक और बाहुबली होने का फायदा दिया जा रहा था।
कार्बाइन से बॉडीगार्ड ने की ताबड़तोड़ फायरिंग इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड ने तमाम हदें पार कर पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग भी की। हैरानी की बात यह है कि यहां ज्यादातार लोगों ने मास्क नहीं पहना था। यह वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंचे और इस मामले पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।