अगले समर की तैयारी करें कार्यकर्ता: शिवराजसिंह
भोपाल
सीटों के अंक गणित में भले ही हम पिछड़ गए हों, लेकिन जनता का अधिक विश्वास आज भी हमारे साथ है और यही हमारी पूंजी है। हमें इसे आगे लेकर बढ़ना है। हम रूकने, झुकने और थकने वालों में से नहीं हैं। हम हमेशा आगे बढ़ने वाले हैं। युवा मोर्चा पूरे जोश और ऊर्जा के साथ अगले समर की तैयारी करे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को युवा मोर्चा की प्रादेशिक बैठक को संबोधित करते हुए कही। चौहान ने कहा कि 1984 में हमें सिर्फ 2 सीटें मिली थी। लेकिन उसके बाद लगातार हुए चुनावों में हम शून्य से शिखर तक पहुंचे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी की कविता की पंक्तियां ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’ सुनाते हुए कहा कि चिंता की जरूरत नहीं है। अगले समर की तैयारी में जुटें। हमें हिसाब-किताब बराबर करना है।
संबल योजना बंद करके दिखाए सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक के बाद एक भाजपा सरकार के किए गए कामों और योजनाओं को बदलने का काम कर रही है। सरकार ने आनंद मंत्रालय बदल दिया है। उन्होंने कहा कि हमने संबल योजना में बिजली के बिल माफ किए। इसके बारे में सरकार का कहना है कि हमने 100 रूपए में 100 यूनिट कर दिए हैं, तो इसकी आवश्यकता नहीं है। अब सरकार संबल योजना बंद करना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस सरकार संबल योजना बंद करके दिखाए। उन्होंने कहा कि चाहे कर्ज माफी हो, बेरोजगारी भत्ता हो, या भांजे-भांजियों की फीस जैसी योजनाएं हों, उनको लेकर कांग्रेस ने जो-जो वादे किए है वो सब उन्हें निभाने पड़ेंगे। उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि बेरोजगारी भत्ते को लेकर जो बात कांग्रेस ने वचन पत्र में कही है, मोर्चा हर पंचायत में बेरोजगारी भत्ते के फार्म भरवाए।
नजर उठाई, तो छोड़ेंगे नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता के मद में चूर होकर कुछ भी कर रही है। लेकिन हम उसे ऐसा करने नहीं देंगे। हम लगातार सक्रिय रहेंगे, गांव-गांव और जहां गड़बड़ होगी वहां विरोध भी करेंगे। चौहान ने कहा कि हां ‘मैंने कहा था कि टाइगर जिंदा है’। हमारे कार्यकर्ता दुखी थे। मैंने कहा था कि क्यों चिंता करते हो, टाइगर अभी जिंदा है। इसका मतलब साफ है कि अगर किसी ने भी हमारे कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखा, तो हम छोड़ेंगे नहीं।