अचनाक भरभराकर गिरी ब्रिटिश शासनकाल में बनी दीवार, धूप सेक रहे 4 युवकों की मौत

गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गांव में अचानक दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नील गोदाम की एक दीवार पर कुछ युवक बैठकर धूप सेक रहे थे। इस दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर शिव शरणप्पा ने बताया कि हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अक्षय, उमेश, रमेश बिंद और धर्मेंद्र बिंद के रूप में हुई है, जबकि गुडडु की हालत नाजुक है। फिलहाल मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि, नील गोदाम ब्रिटिश शासनकाल में बना हुआ था, जो लंबे अर्से से बंद है।