अचानक रायपुर रेलवे स्टेशन में रुकी आॅक्सीजन एक्सप्रेस

रायपुर
बुधवार की सुबह अचानक ही मुंबई से होते हुए आॅक्सीजन एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन में पहुंची, इस ट्रेन में 7 खाली आॅक्सीजन टैंकर लदे थे जो सीधे विशाखापट्टनम जाएगी और वहां आॅक्सीजन लेकर वापस मुंबई पहुंचेगी। वहां से आॅक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर बदले। यहां से नए दूसरे कर्मचारी ट्रेन को आगे लेकर गए।
इस ट्रेन को चलाने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था और इस ट्रेन को आॅक्सीजन एक्सप्रेस नाम दिया गया है। मुंबई से रवाना हुई यह ट्रेन अचानक ही रायपुर रेलवे स्टेशन में आकर 20 मिनट की रुकी रही। इस ट्रेन में 7 खाली आॅक्सीजन के टैंकर लदे हुए थे। रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के यार्ड और चालक बदले गए, इसके बाद ट्रेन विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गई। वहां से रात में ट्रेन मुंबई के लिए निकलेगी और गुरुवार को ट्रेन मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन ड्राइवर बदलने या किसी टेक्निकल दिक्कत आने पर ही रोकी जाएगी। इस ट्रेन के लिए रूट को क्लियर रखा गया है और हर जगह इसे ग्रीन सिग्नल ही मिल रहेंगे। किसी दूसरे ट्रेन के लिए इसे रोका भी नहीं जाएगा जैसा आमतौर पर यात्री गाडि?ों के साथ होता है।