वेलेंशिया के आत्मघाती गोल से जीता मैड्रिड

वेलेंशिया के आत्मघाती गोल से जीता मैड्रिड

मैड्रिड
रियाल मैड्रिड को वेलेंशिया के डेनियल वास के आत्मघाती गोल की बदौलत लीगा सैंटानडेर में 2-0 की आसान जीत मिल गयी और इसी के साथ वह लीग में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। मैड्रिड के कोच सांतियागो सोलारी हालांकि अपनी टीम के प्रदर्शन से प्रभावित जरूर होंगे जिसने विपक्षी टीम को नियंत्रित करके रखा। वेलेंशिया के डेनियल के आत्मघाती हैडर से मैड्रिड को मैच में 1-0 की बढ़त मिली थी। लेकिन इसके बाद वेलेंशिया के गोल के सभी मौकों को मैड्रिड ने बेकार किया और मैच समाप्ति से सात मिनट पहले लुकास वाजकुएज ने गोल कर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी। मैच से पूर्व कोच सोलारी का निर्णय सवालों के घेरे में था जब उन्होंने मिडफील्डर मार्काेस लोंरेंटे को शामिल कर इस्को को शुरूआती एकादश से बाहर बैठाने का फैसला किया। यह लगातार सातवां मैच था जब इस्को को बाहर रखा गया। हालांकि इन मैचों में मैड्रिड ने गोल नहीं खाया है। इसके अलावा एक अन्य मैच में फुटबाल क्लब गेटाफे ने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एस्पानियोल के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की। मैच के दूसरे हाफ में गेटाफे के लिये जार्ज मोलिना, जेम माटा और एन्ट््यून्स ने गोल किये। एस्पानियोल ने इसी के साथ अपने आखिरी तीनों मैच गंवा दिये हैं और वह लीग तालिका में छठे नंबर पर खिसक गयी है।