मोदी झूठेःकर्ज माफी वाले 4 लाख किसानों के कागजात लेकर संसद पहुंचे जाखड़

मोदी झूठेःकर्ज माफी वाले 4 लाख किसानों के कागजात लेकर संसद पहुंचे जाखड़

 
नई दिल्ली

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को पंजाब दौरे पर हैं। वहां वह गुरदासपुर में रैली करेंगे।  उनके पंजाब दौरे से पहले पठानकोठ से कांग्रेसी सांसद और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अनोखे अंदाज में उनपर हमला बोला है।  मोदी को सच का शीशा दिखाने के लिए वह पंजाब के  4 लाख किसानों जिनका कर्जा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कर्जा माफ किया है,उसके कागजात का बंडल लेकर संसद पहुंचे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही है या बहुत कम लोगों के कम राशि का कर्ज माफ कर रही है।  जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह से झूठ बोलना शोभा नहीं देता। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ढाई एकड़ तक के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया है।
 
इससे संबंधित सारी सूचनाएं सरकार की तरफ से सभी बैंकों को भी दी गई है। जाखड़ ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार पांच एकड़ तक के किसानों का कर्ज माफी का ऐलान कर सकती है। उस पर अभी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंजाब दौरे पर आ रहे है, वह उनसे उम्मीद करते है कि वह बड़ी सौगातें देकर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से विशेष पैकेज की मांग की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हिमाचल सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित रैली में प्रधानमंत्री के कहा था कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर किसानों को धोखा दिया है। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है। उनके इस बयान से राजनीति गर्मा गई थी। इसी को लेकर सासंद सुनील जाखड़ उक्त आंकड़े लेकर संसद पहुंचे थे।