अनुपमा सीरियल की इस एक्ट्रेस को 6 महीने में दोबारा हुआ कोरोना, बोलीं- हालत बहुत खराब है

नई दिल्ली
देश भर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। राज्य की राजधानी मुंबई भी हर दिन कोरोना के नए पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। टीवी के लोकप्रियं सीरियल अनुपमा में डॉ मोना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पारुल चौधरी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव निकली है। एक्ट्रेस का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है। एक्ट्रेस पारुल बोलीं- हालत बहुत खराब है अनुपमा सीरियल में अभिनय कर रही एक्ट्रेस पारुल चौधरी के अलावा उनके मम्मी, पापा तथा बहन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अपना दर्द बयां करते हुए पारुल चौधनी ने कहा- सच में इससे पहले मैंने इतना बीमारी पहले कभी नहीं महसूस किया। मुझमें कोरोना के सिम्टम थे, बॉडी पेन था, सिर दर्द था लेकिन अब बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रही हूं और एनर्जी लेवल जीरो है। स्मेल और टेस्ट तो है ही नहीं और इन सबके साथ लूज मोशन भी हो रहे हैं तो मेरी हालत बहुत खराब है। लेकिन मैं होम क्वारंटीन में हूं और मेरे साथ मेरी मम्मी, पापा, बहन सब को कोरोना हो गया है। हम सब घर पर ही इलाज करवा रहे हैं और कुछ फ्रेंड्स हैं जो थोड़ी बहुत हेल्प कर रहे हैं।'