सच हुआ सारा का सपना, कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस!

सच हुआ सारा का सपना, कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस!

कुछ वक्त पहले करण जौहर के चेट शो 'कॉफी विद करण' में सारा अली खान ने इच्छा जताई थी कि वह ऐक्टर कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। अब उनकी यह विश कब पूरी होगी यह तो पता नहीं, लेकिन कार्तिक आर्यन के साथ सारा को फिल्म ज़रूर मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा ने अपनी तीसरी फिल्म साइन कर ली है और इसमें उनके ऑपोज़िट कार्तिक आर्यन होंगे।

एक न्यूज पोर्टल की खबर के अनुसार, सारा अली खान को इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। खबर है कि सारा ने यह फिल्म साइन कर ली है।

अगर ऐसा है तब तो यह बड़ी बात है क्योंकि सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है और उससे पहले ही उन्होंने तीन फिल्में साइन कर ली हैं। जहां डेब्यू फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोज़िट हैं, तो वहीं 'सिंबा' में वह रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी। अब तीसरी फिल्म वह कार्तिक आर्यन के साथ करने जा रही हैं।

चूंकि सारा कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं, तो ऐसे में वह भला अपने हाथ से उनके साथ काम करने का मौका कैसे जाने देंगी। वैसे सारा की इस विश के बारे में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'मैं इस बारे में क्या कहूं। बस यही कह सकता हूं कि वह बेहद प्यारी हैं और मैं उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।'