अब गूगल मैप्स पर जानें ऑटो रिक्शा का किराया
दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने ऐप में सोमवार को एक नया फीचर लाने की घोषणा की है, जिसके तहत दिल्ली में यात्रियों को अब मैप पर 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट' मोड में ऑटो रिक्शा के ऑप्शन भी दिखाई देंगे।
गूगल ने एक बयान में कहा कि इस मोड को चुनते ही यात्री न सिर्फ अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने का बेहतर रूट, बल्कि ऑटो रिक्शा का किराया भी देख सकेंगे, जिससे उनका सफर और भी आसान हो जाएगा।
नया फीचर 'गूगल मैप' में 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट' और 'कैब' मोड पर देखा जा सकेगा। खास यह विशेषज्ञों द्वारा बताए गए रास्तों और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार किए गए आधिकारिक किराए पर आधारित है।
'गूगल मैप्स' के प्रॉडक्ट मैनेजन विशाल दत्ता ने बताया, 'वर्तमान में अनजान रास्ते के लिए यात्रियों को अक्सर ज्यादा किराया देना पड़ता है, क्योंकि उन्हें दूरी या बेस्ट रूट का कोई अंदाजा नहीं होता है।'
उन्होंने कहा, 'इस फीचर से यूजर्स को उनकी यात्रा बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जिससे वे ऑटो-रिक्शा का अनुमानित किराया जान सकेंगे और फैसला ले सकेंगे कि वे किस साधन का इस्तेमाल करना चाहिए।'
गूगल ने हालांकि यह नहीं बताया कि ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के 'गूगल मैप' ऐप पर उपलब्ध फीचर दूसरे शहरों में लाया जाएगा या नहीं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए 'गूगल मैप्स' को अपडेट करना होगा।