अब राज्य सरकार के विभिन्न विभाग कराएँगे विकास का रिकार्ड उपलब्ध
भोपाल
राज्य सरकार के विभिन्न विभाग विधानसभावार विकास का रिकार्ड विधायकों को उपलब्ध करायेंगे जिससे माननीय क्षेत्र की विकास तस्वीर से वाकिफ हो सकें। जल संसाधन विभाग ने इसकी शुरूआत भी कर दी है। विभाग ने सभी मुख्य अभियंताओं को पत्र लिखते हुये कहा है कि विधायकों को उनके क्षेत्रवार विभागीय गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है। पूरी जानकारी 31 अगस्त तक भेजने की अनिवार्यता रखी गई है। जानकारी तैयार करने के लिये प्रारूप भी जारी किया गया है। इसमें विधानसभा क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल, सिंचाई की स्थिति, सिंचाई के स्त्रोत, जनसंख्या, प्रचलित विभागीय योजनायें, जल उपभोक्ता संस्थाओं को सौंपी गई योजनाओं की संख्या, योजनाओं का कुल कमाण्ड क्षेत्र आदि देना होगा।
निर्मित सिंचाई योजनायें, निर्माणाधीन सिंचाई योजनायें, सर्वेक्षित सिंचाई योजनायें, चिन्हित सिंचाई योजनायें, खेततालाब, स्टापटेडम की भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। इसी तरह कृषि विभाग, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी विधानसभावार जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।