अब श्रवण को हर माह मिलेगा पेंशन, दुगली शिविर में कलेक्टर ने दी स्वीकृति

अब श्रवण को हर माह मिलेगा पेंशन, दुगली शिविर में कलेक्टर ने दी स्वीकृति

रायपुर
पिछले नौ साल से आंखों के अंधत्वपन और तकलीफ से जूझ रहे श्रवण कुमार को आज बड़ी राहत मिली। अब उन्हें हर माह न केवल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन मिलेगा बल्कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके आंखों की जांच कर यथासंभव इलाज भी किया जाएगा। धमतरी जिले के नगरी वनांचल दुगली स्थित वन विभाग के क्षमता विस्तार केंद्र में रखे गए विशेष शिविर में 55 वर्षीय श्रवण ने कलेक्टर रजत बंसल से अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि वे पेशे से वाहन चालक रहे हैं, मगर धीरे-धीरे उनकी आंखों की रौशनी कम होने लगी। इससे उन्हें दिखना पूरी तरह से बंद तो हुआ ही, साथ ही परिवार के पालन पोषण में भी दिक्कत होने लगी।

दुगली निवासी श्रवण कुमार ने निःशक्तता के आधार पर शासन से मदद की आस बांधी और आज इसी उम्मीद का दामन थामे वे शिविर में अपने बेटे के साथ पहुँचे। उनकी तकलीफ सुन कलेक्टर ने जनपद सीईओ नगरी को इसे विशेष प्रकरण मानते हुए तत्काल श्री श्रवण का पेंशन स्वीकृत करने कहा। उन्होंने साथ ही मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के.तुर्रे को निर्देशित किया कि वे आवेदक की आंखों की जांच कर उनके ईलाज की पूरी कोशिश करें। श्रवण कुमार हर महीने 500 रुपये का पेंशन मिलने की बात सुन काफी सुकून महसूस किये और आंखों के इलाज के लिए भी तत्पर हो गए। हालांकि पहले वे ईलाज के लिए जागरूक नहीं थे। वे संतुष्ट हैं कि जिला प्रशासन द्वारा जनहितों को ध्यान में रख जिस शिविर का आयोजन किया गया, वह वास्तव में सार्थक साबित हुआ है।