अयोध्या के हालात पर शिवपाल ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन
लखनऊ
अयोध्या में विहिप की धर्म संसद के परिप्रेक्ष्य में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा । यादव ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है । उनसे हमने कहा कि अयोध्या में हजारों लोग पहुंच रहे हैं जबकि वहां निषेधाज्ञा लागू है।
शिवपाल कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय से राजभवन पैदल ही गए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मांग की गयी है कि कानून व्यवस्था किसी भी कीमत पर बनाये रखी जाए। उन्होंने कहा कि 1992 में एक घटना हुई। हमने राज्यपाल से निवेदन किया है कि वह सरकार को स्थिति पर नियंत्रण करने का निर्देश दें और ऐसा नहीं हुआ तो राज्यपाल राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजे।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सी पी राय ने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह खुद स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं । राय ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के गेट पर धरना भी दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।