शिवपाल को मिला दीपावली का तोहफा, सपरिवार अचानक मुलायम पहुंचे लोहिया कार्यालय

शिवपाल को मिला दीपावली का तोहफा, सपरिवार अचानक मुलायम पहुंचे लोहिया कार्यालय

 
लखनऊ

खुशियों के त्योहार दीपावली पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई शिवपाल यादव को एक खास तोहफा दिया। दीपावली के दिन मुलायम पूरे परिवार के साथ शाम को अचानक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यालय पर पूजा करने पहुंच गए। उनके साथ पत्नी साधना, छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा, बेटे आदित्य भी मौजूद थे।
यह तो सभी जानते हैं कि चाचा और भतीजे के बीच मन-मुटाव चल रहा है, जिसके चलते अखिलेश परिवार इस दौरान नहीं पहुंचा। एेसे में नेताजी का वहां पहुंचना शिवपाल के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 
इस अवसर पर शिवपाल ने कहा कि अभी मैंने कार्यालय की पूजा की है और हमारे साथ पूरा परिवार है। हमारे साथ नेताजी पूजा में शामिल हुए और मुझे आशीर्वाद भी दिया। ये हमारा सौभाग्य है कि पहली बार पूजा हो रही है और पहली ही पूजा में नेताजी शामिल हुए हैं। हमें नेताजी का आशीर्वाद मिला है। नेताजी खुद ही पूजा में शामिल होने के लिए आए थे।