अयोध्या मामले पर बोले योगी आदित्यनाथ- न्याय में देरी अन्याय के बराबर
लखनऊ
अयोध्या मामले की सुनवाई जनवरी तक टलने बाद उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी अन्याय के बराबर है। सीएम ने कहा कि राम मंदिर मामले में संतजनों को धैर्य से काम लेना चाहिए। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर शांति और सौहार्द का रास्ता निकालेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। मैं भी यही चाहता हूं कि इस पर लगातार सुनवाई हो और जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके। देश का बहुसंख्यक समाज यही चाहता है। अगर न्याय मिलने में देरी होती है तो निराशा होती है। कई बार देरी से मिला न्याय, अन्याय के समान होता है। हम सभी इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलेगा।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अयोध्या मामले पर हुई सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टल गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच में अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले पर सुनवाई की। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जनवरी में होने वाली तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कोर्ट ने यह जरूर कहा है कि अयोध्या मामले पर तुरंत सुनवाई नहीं होगी।