अरबपति ने किया 6.5 अरब रुपये देने का ऐलान, टूट गया ट्वीट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अरबपति ने किया 6.5 अरब रुपये देने का ऐलान, टूट गया ट्वीट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभी कुछ दिन पहले ही एक कंपनी ने ऐलान किया था कि यदि आप 1 साल तक स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करेंगे तो कंपनी आपको 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं नए साल 2019 की शुरूआत में 6.5 अरब रुपये की लालच में ट्वीट का विश्व रिकॉर्ड टूट गया है और एक नया रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल जापान के अरबपति युसाकु मेजावा (Yusaku Maezawa) के ट्वीट पर सबसे ज्यादा रीट्वीट का रिकॉर्ड टूटा है। उनके ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 4,430,882 रीट्वीट मिले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 37 लाख रीट्वीट का था।