बैलगाड़ियों में निकली जवान की बारात, लोग देखकर हुए हैरान

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अनोखी बारात देखी गई जिसमें सेना में सेवा दे चुके जवान लोमश साहू ने अपने दादा की इच्छा को पूरी करने के लिए दर्जनभर सजी-धजी बैलगाड़ियों के साथ बारात निकाली। बारात मंदरौद से निकलकर 10 किलोमीटर दूर ग्राम परखंदा गई।  सात फेरे लेने के बाद अपनी दुल्हन नेहा साहू को लेकर उसी बैलगाड़ी के काफिले के साथ लौटे। यह बारात देखते ही बनी क्योंकि बैल गाड़ियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।

बैलगाड़ी के चक्कों से लेकर उसके पूरे ऊपरी हिस्से और बैलों की भी अच्छी तरह से सजावट की गई। रास्ते में बारातियों की खातिरदारी तो कराई गई वहीं बैलों के लिए भी चारे की मुकम्मल व्यवस्था थी। लोमश डेढ़ साल तक जम्मू कश्मीर में सेना में सेवा दे चुके हैं। अपने गांव कुरूद ब्लॉक के मंदरौद में अपने पुश्तैनी कामकाज को संभाल रहे हैं। उसकी बारात नेहा साहू के घर रवाना हुई। बारात में शामिल दर्जनभर सजीधजी बैलगाड़ियां जिस रास्ते से गुजरी, उस रास्ते में पड़ने वाले गांव और राह चलते लोगों ने इस अनोखे बारात को मन भरकर निहारा।

सात फेरे लेने के बाद नेहा साहू को लेकर इसी काफिले के साथ लौटे। लोमश ने कहा कि उनके दादा बैसाखूराम की इच्छा थी कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा को बनाए रखने के लिए जब शादी करे तो बारात बैलगाड़ी से लेकर जाए। इसीलिए पिछले कई दिनों से बैल गाड़ियों की सजावट का काम चलता रहा। पूरे उत्साह, तामझाम और शानदार तरीके से बारात निकालने का फैसला लिया। इसमें दुल्हन नेहा की भी रजामंदी थी।