अरिजीत सिंह बोले, हेक्टिक और बहुत मेहनत का काम है इफ्फी में आना

अरिजीत सिंह बोले, हेक्टिक और बहुत मेहनत का काम है इफ्फी में आना

जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह अब निर्देशक बन गए हैं। इन दिनों अरिजीत गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 49 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2018 में अपनी फिल्म 'सा' की स्क्रीनिंग और प्रमोशन में जुटे हैं। इफ्फी 2018 की टीम ने अरिजीत सिंह को लेकर एक मास्टर क्लास का आयोजन किया, लेकिन स्टूडेंट्स को अरिजीत किसी भी तरह का ज्ञान देने में असफल रहे। किसी भी सवाल पर अरिजीत कहते, 'अरे इसका जवाब कैसे दूं'

अरिजीत की मास्टर क्लास में बैठे उनके चाहने वालों के लिए जरूर अच्छा अनुभव रहा, क्योंकि फैंस ने उन्हें इत्मीनान से जी भर कर देखा। आमतौर पर इफ्फी के मंच पर आयोजित होने वाले मास्टर क्लास में स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए जाते हैं। मास्टर क्लास लेने वाले मेहमान अपनी ओर से कई ऐसी बातें बताते हैं, जिससे समारोह और क्लास में शामिल होने वालों को सीख मिलती है। अरिजीत की मास्टर क्लास बेहद ठंडी थी। वे हर सवाल पर न नुकुर कर रहे थे। उनके पास किसी भी सवाल पर कोई मजबूत जवाब हीं था या फिर वह बात करने के मूड में नहीं थे।

उनकी न-नुकुर से परेशान होने के बाद कार्यक्रम के ऐंकर ने अरिजीत से पूछा-अच्छा यह बताइए इफ्फी में आने का और शामिल होने का अनुभव कैसा रहा?

जवाब में अरिजीत ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि इतनी मेहनत करनी पड़ेगी, यह बहुत हेक्टिक था।'

अरिजीत के इस जवाब पर हॉल में बैठे दर्शक जोर से हंसने लगे। तभी ऐंकर ने कहा, 'मुझे बताइए आपको क्या मेहनत लगी, आना-जाना, अब क्या कोई उठा के ले जाएगा आपको?'

शायद अरिजीत समझ गए थे कि उन्होंने कुछ गलत कह दिया और इस बार वह बताने लगे कि उन्हें अपनी फिल्म बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।