अर्जुन तेंदुलकर के बिना भारत अंडर-19 टीम ने पहला यूथ वनडे जीता
जालन्धर
भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में है। श्रीलंका को पहले दो यूथ टैस्ट में हराने के बाद भारतीय टीम ने सोमवार को श्रीलंका की अंडर-19 टीम के साथ पहला यूथ वनडे आसानी से 6 विकेटों से जीत लिया। उम्मीद थी कि पहले वनडे में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी जलवे दिखाएंगे। लेकिन अंतिम समय में उनका नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं आया।
बहरहाल श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर नवोद और निशान मधुशुका को बल्लेबाजी के लिए भेजा था। श्रीलंका टीम को तीसरे ओवर में ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा ने झटका दे दिया जब निशान 0 रन पर ही अरुण जुआल को कैच थमा बैठे। इसके बाद दूसरा विकेट सातवें ओवर में नवोद का गिरा। नवोद ने मोहित की ही गेंद पर बोल्ड होने से पहले 15 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका के विकेटों का पत्न होना शुरू हो गया। एक समय श्रीलंका जब 99 रन पर आठ विकेट गंवा चुका था। तब निपुन मलिंगा ने 39 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर टीम का स्कोर 143 तक पहुंचाया।
भारतीय टीम की ओर से मोहित जांगड़ा ने 14 रन देकर दो, यातीन ने 35 रन देकर दो, अजय देव गौड़ ने 19 रन देकर तीन तो आयुष बादोनी ने 9 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके।
144 रन का लक्ष्य मिलने पर खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से पवन शाह और अनुज रावत ने ओपनिंग की। यूथ टैस्ट में रिकॉर्ड 282 रन बनाने वाले पवन यहां चल नहीं सके। 25 रन पर जब टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा तब पवन सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। दूसरी तरफ अनुज रावत ने यशस्वी जयसवाल (15) और कप्तान अरुण जुआल (20) के साथ छोटी छोटी पार्टनरशिप कर इंडिया का स्कोर 100 से पार लगाया। आखिर में समीर चौधरी (31) और यूथ टैस्ट सीरीज में दो शतक लगाने वाले अथर्व तायडे ने 9 बनाकर टीम इंडिया को विजय दिला दी।