आंध्र प्रदेश: गौतमी नदी में पलटी नाव, कई लापता

अमरावती 
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया, जब गौतमी नदी में एक नाव पलट गई। दोपहर के समय हुई इस घटना के वक्त नाव में 40 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है।  

आंध्र प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गौतमी नदी में लोगों को लेकर जा रही नाव, दोपहर के वक्त पलट गई। हादसे के समय नाव में 40 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर स्टूडेंट थे। अभी तक 10 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि बाकी लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है। बचाव अभियान जारी है। 

बचाव दल में नैशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और स्टेट डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की टीमें मौजूद हैं। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल फौरन मौके पर पहुंच गए और अभियान शुरू कर दिया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 10 लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है। 

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने जिले के अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। गौतमी नदी, गोदावरी नदी की ही सहायक नदी है।