आईएएस पर शिवराज के लिये काम करने का आरोप

आईएएस पर शिवराज के लिये काम करने का आरोप

भोपाल
सूचना का अधिकार आंदोलन के संयोजक अजय दुबे ने दो आईएएस अफसरों पर मुख्यमंत्री शिवराज के लिए काम करने के आरोप लगाए है।इसके लिए उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत भी की है। उनका आरोप है कि आचार संहिता लागू रहने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के क्षेत्र में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आईपीसी केशरी और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी संजय गोयल ने काम किए है।उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं । 

अजय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय के आला अधिकारी ,ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आई पी केसरी,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय गोयल एवम अन्य अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है। बुधनी में महत्वपूर्ण कार्य करवाने के लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने  साजिशन पुराने मामले का हवाला देते हुए 3 नवंबर 2018 को आदेश जारी किया है जो सहिंता का उल्लंघन है। इसमें बिजली की निर्बाध सप्लाई, बिजली लाइन समेत अन्य दिक्कतों का निराकरण होना शामिल है। इसके साथ ही दुबे ने यह भी कहा है कि 16 अक्टूबर को भी सीएम मॉनिट के सवालों का निराकरण करने के लिए आदेश दिए गए थे।

अजय ने लिखा है कि चुनाव में सरकारी तंत्र से जुड़े कई लोगो द्वारा सत्ताधारी पार्टी भाजपा के राजनैतिक लाभ के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कार्य किये जा रहे हैं जो चुनाव आयोग के निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने मांग की है कि इन अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर जांच रिपोर्ट तलब की है।