फसल बीमा का लाभ उठा सकते है अऋणी किसान 15 जनवरी तक
भोपाल
मध्यप्रदेश के अऋणी किसान 15 जनवरी तक प्रीमियम भरकर फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अऋणी किसानों को प्रीमियम राशि के साथ भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी, (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र और पहचान पत्र देना होगा। इसके साथ कृषक बैंक खाता, पासबुक की फोटो कॉपी भी देनी होगी। अऋणी कृषक द्वारा रबी फसल बीमा कराए जाने के लिये बैंक में प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी नियत की गई है। अऋणी किसान भाईयों से विभाग के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित प्रीमियम राशि एवं दस्तावेंज 15 जनवरी तक बैंक में जमा करा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं।