मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किए 101 फिट ऊंचे हनुमान जी के दर्शन
प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आराध्य 101 फिट ऊंचे हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली मांगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले में तीन दिवसीय दौरे पर है कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सिमरिया मंदिर पहुंच कर भगवान गणेश जी और हनुमान जी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस मौके पर छिंदवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कमलनाथ ने हनुमानजी चरणों मे शीश झुकाकर प्रदेश के लिए सुख संबृद्धि खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। गौरतलब है कमलनाथ की इस हनुमान मंदिर में अटूट आस्था है और हनुमान जी 101 फिट ऊंची प्रतिमा विश्व प्रसिद्ध है।