आईसीसी ने खलील अहमद को लगाई फटकार, मिली आधिकारिक चेतावनी

आईसीसी ने खलील अहमद को लगाई फटकार, मिली आधिकारिक चेतावनी

नई दिल्ली 
भारतीय टीम के युवा पेसर खलील अहमद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को आधिकारिक चेतावनी जारी की। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने खलील को खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ के लिए कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी माना है। आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, खलील ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। खलील ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में केवल 13 रन देकर 3 विकेट झटके। भारत ने रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) के शतकों की बदौलत मैच में 5 विकेट पर 377 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई। वाकया 14वें ओवर में हुआ, जब लेफ्ट आर्म पेसर खलील विंडीज के मार्लोन सैमुअल्स को आउट करने के बाद उनकी तरफ आक्रामक अंदाज में मुड़े। मैदान पर मौजूद अंपायर इयान गोल्ड और अनिल चौधरी ने इसे सही ऐक्शन नहीं माना जिसके बाद खलील को आधिकारिक तौर पर चेतावनी जारी की गई और 1 डिमेरिट अंक दिया गया। 20 साल के पेसर खलील ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन किया। खलील अहमद ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है जिसके बाद आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।