आखिरी क्षणों में गोल करके दक्षिण अफ्रीका एफआईएच सीरिज फाइनल्स में

आखिरी क्षणों में गोल करके दक्षिण अफ्रीका एफआईएच सीरिज फाइनल्स में

भुवनेश्वर
आखिरी क्षणों में किये गए गोल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 2.1 से हराकर एफआईएच सीरिज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। दुनिया की 16वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 25वीं रैंकिंग वाली अमेरिका ने कड़ी चुनौती दी ।  अमेरिका ने एकी कापेलेर के 15वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किये गए गोल की मदद से बढत बना ली । दक्षिण अफ्रीका के लिये आस्टिन स्मिथ ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल दागा । इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के काफी प्रयास किये और लग रहा था कि मैच शूटआउट तक जायेगा । दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अमेरिकी रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाकर आखिरी मिनट में गोल दागा । निकोलस स्पूनर के इस गोल के दम पर टीम फाइनल में पहुंच गई । पूल चरण में अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को 2 . 0 से हराया था । इससे पहले क्लासीफिकेशन मैच में रूस ने पोलैंड को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया ।