प्रत्येक मतदान केन्द्र में बनेगा वोटर सेल्फी जोन

बेमेतरा 
विधानसभा निर्वाचन में व्यापक संख्या में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान भागीदारी बढाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने प्रत्येक मतदान केन्द्र में वोटर सेल्फी जोन बनाने के निर्देश दिए है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर उसी भवन में लगभग चार से पांच फीट की ऊंचाई पर ऐसे स्थान पर पोस्टर लगाए जाएंगे ताकि मतदाता उस पोस्टर के सामने खड़ा होकर अपने मोबाईल से सेल्फी ले सके।

सेल्फी खींचने के बाद मतदाता अपने ईपिक कार्ड नंबर एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम अंकित करेंगे। अपने facebook एवं twitter पर //Chhattisgarh Votesके साथ @ CEO Chhattisgarh  को टैग कर पोस्ट कर सकेंगे। मतदाता अपनी सेल्फी  cgelectionselficcontes@gmail.com में भेज सकते है।

 प्रत्येक विधानसभा में पांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन किया जाएगा तथा इन्हें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान में भागीदारी कर सेल्फी लेने की अपील की है ताकि ये यादगार पल हमेशा के लिए उनके मोबाईल की गैलरी में दर्ज हो जाए। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है।