आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग: बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान जारी

आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग: बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान जारी

 पश्चिम बंगाल
आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण के तहत बंगाल में 30 सीटों और असम में 39 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में सबकी निगाहें बंगाल की हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में धारा 144 लगाई हुई है और नंदीग्राम में मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने की मनाही है।
 
ईवीएम की खराबी के कारण नगांव के नोवग लॉ कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान में देरी। EVM की खराबी के कारण बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 146 पर अस्थायी रूप से मतदान रोका गया.  विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नंदीग्राम में मतदान केंद्र संख्या 110 के बाहर मतदाताओं की कतार लगी हुई है

तृणमूल ने सबांग सीट से राज्यसभा सदस्य मानस भुइयां को उतारा है. वह तृणमूल से भाजपा में गए अमूल्य मैती के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.बांकुड़ा सीट से तृणमूल ने बंगाली फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी को टिकट दिया है. वह भाजपा के नीलाद्री शेखर डाना और संजुक्त मोर्चा की राधा रानी बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं. डेब्रा सीट से दो पूर्व आईपीएस अधिकारी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. भाजपा की भारती घोष तृणमूल के हुमांयू कबीर को चुनौती दो रही हैं. दोनों ने सक्रिय राजनीति में आने के लिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ पदों से इस्तीफा दिया है.
 
बंगाल में में 2019 के चुनाव में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं जब भाजपा ने आदिवासी बहुल जंगल महल क्षेत्र और मेदिनीपुर पट्टी पर व्यापक उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि तृणमूलल दक्षिण 24 परगना जिले में अपना प्रभुत्व कायम रखने में कामयाब रही थी जहां अल्पसंख्यकों की अच्छी-खासी आबादी है.बंगाल की  30 सीटों में से 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने 23 सीटों पर जीत प्राप्त की थी जबकि पांच पर वाम मोर्चा के उम्मीदवार जीते थे और एक-एक सीट कांग्रेस एवं भाजपा के खाते में गई थी.