आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश, BJP नेता ने कहा- मेरे आवास को बनाएं कार्यालय
लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बीजेपी नेता आईपी सिंह ने खुशी जाहिर की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि माननीय अखिलेश यादव जी का आजमगढ़ पूर्वांचल से लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा होने के बाद पूर्वांचल की जनता में खुशी की लहर, युवाओं में जोश, आपके आने से पूर्वांचल का विकास होगा। जाति और धर्म की राजनीति का अंत होगा, मुझे खुशी होगी यदि मेरा आवास भी आपका चुनाव कार्यालय बने।
समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं वरिष्ठ नेता एवं मौजूदा विधायक आज़म खान रामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
bhavtarini.com@gmail.com

