आमिर खान का चीन में कार्यक्रम रद्द

बीजिंग
ऐसा माना जा रहा है कि चीन के एक विश्वविद्यालय ने फिल्मकार आमिर खान की उनके प्रशंसकों से मुलाकात के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। कहा गया है कि आयोजकों ने परिसर के प्रयोग की इजाजत नहीं ली जिस वजह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
आमिर खान अपनी हालिया फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन के लिए चीन में हैं।
इस कार्यक्रम को फिल्म के प्रमोशन के लिए सोमवार को ग्वांगझोउ में गुआंडोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फिनांस एंड इकोनॉमिक्स (जीयूएफई) में आयोजित किया जाना था। आमिर खान की फिल्म चीन में अगले सप्ताह रिलीज होनी है।
#MeToo in India: Aamir Khan, Kiran Rao walk out of movie, refuse to work with colleague accused of sexual harassment - Economic Times https://t.co/rDjhibcn5n pic.twitter.com/ud8JL2WuQp
— AAMIR KHAN FC Thugs Of Hindostan SatyamevJayate FC (@AamirKhanIndFC) December 19, 2018
चीन की मीडिया के अनुसार, स्कूल को सोमवार तक प्रमोशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। ग्लोबल टाइम्स ने विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के बयान के हवाले से कहा, "इस कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सिर्फ छात्रों के एक छोटे समूह को थी।
स्कूल को इसकी जानकारी कार्यक्रम के होने से कुछ घंटे पहले छात्रों के बीच कार्यक्रम के बारे में बातचीत के जरिए हुई।"