आरपीएफ काटेगी लापरवाह लोगो का 100 रुपए चालान

भोपाल
अब डब्ल्यूसीआर (वेस्ट सेंट्रल रेलवे) के सभी स्टेशनों में यात्रियों के नो मास्क नो एंट्री के बाद मास्क न पहनने पर 100 रूपए का चालान कटेगा। इसका जिम्मा आरपीएफ का सौंपा गया है। सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों अलांउसमेंट एवं जरिए अलर्ट कर रहा है,लेकिन स्टेशनों में ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिसमें यात्रीगण पुलिस से नजर बचा मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में उक्त फैसला लिया गया है। यह बदलाव तत्काल लागू कर दिया गया है।
डब्ल्यूसीआर रेलवे के मुताबिक भोपाल एवं जबलुपर रेलवे मंडल में कुल 200 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं। इन सभी स्टेशनों में पैसेंजर्स फुटफॉल 50 हजार के करीब है। इन सभी रेलवे स्टेशनों में नो मास्क-नो एंट्री पहले से ही लागू है। अब यात्रियों से कोविड एसओपी मेंटेन करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क न पहनने पर 100 रूपए का चालान भी आरपीएफ पुलिस द्वारा काटा जाएगा। उक्त जुर्माना रेलवे परिसर में बिना मास्क पाए जाने वाले किसी यात्री ,गैर यात्री,कै टरिंग संचालक,कुली,टीटीई समेत अन्य रेलवेकर्मी का बनाया जा सकेगा।