आशा कार्यकर्ताओं को एरियर सहित प्रतिमाह मिलेगी 2 हजार रु. प्रोत्साहन राशि
भोपाल
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने अपने चुनावी वादे पर अमल करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए थे. एक दिन बाद 18 दिसंबर को ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को एरियर सहित प्रतिमाह 2 हजार रु. प्रोत्साहन राशि देने का भी आदेश जारी कर दिया.
गत 11 अक्टूबर को इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आशा कार्यकर्ताओं को 2 हजार रु. प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने का आदेश जारी किया था, लेकिन उस समय मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे थे और प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू थी. इसी कारण से यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू नहीं हो पाया था और इससे संबंधित आदेश-पत्र को निरस्त कर दिया गया था.
कांग्रेस ने एक और वचन निभाया :
— MP Congress (@INCMP) December 18, 2018
मप्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से जनहित का सिलसिला लगातार जारी है।
—शपथग्रहण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 2000 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है।
“जनता की सरकार, जनता के लिये तैयार” pic.twitter.com/tDgsRv7LLh
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद की शपथ लेने के अगले दिन 18 दिसंबर को ही इस आदेश को फिर से जारी कर दिया है. इस आदेश के साथ एक बात और है कि यह प्रोत्साहन राशि आशा कार्यकर्ताओं को अक्टूबर माह से एरियर के साथ दी जाएगी. आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह राशि दी जाएगी.
सीएम की कुर्सी पर बैठते ही सीएम कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए थे. इसके कदम के तहत किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा. इससे 40 लाख किसानों को फायदा होगा. कर्जमाफी का मौजूदा और डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा. सहकारी के साथ ही राष्ट्रीय बैंकों से भी इस बारे में चर्चा की गई थी.