आशा कार्यकर्ताओं को एरियर सहित प्रतिमाह मिलेगी 2 हजार रु. प्रोत्साहन राशि

आशा कार्यकर्ताओं को एरियर सहित प्रतिमाह मिलेगी 2 हजार रु. प्रोत्साहन राशि

भोपाल 
मध्‍य प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने अपने चुनावी वादे पर अमल करना शुरू कर दिया था. उन्‍होंने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्‍तखत कर दिए थे. एक दिन बाद 18 दिसंबर को ही उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को एरियर सहित प्रतिमाह 2 हजार रु. प्रोत्साहन राशि देने का भी आदेश जारी कर दिया.

गत 11 अक्टूबर को इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आशा कार्यकर्ताओं को 2 हजार रु. प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने का आदेश जारी किया था, लेकिन उस समय मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे थे और प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू थी. इसी कारण से यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू नहीं हो पाया था और इससे संबंधित आदेश-पत्र को निरस्त कर दिया गया था.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद की शपथ लेने के अगले दिन 18 दिसंबर को ही इस आदेश को फिर से जारी कर दिया है. इस आदेश के साथ एक बात और है कि यह प्रोत्साहन राशि आशा कार्यकर्ताओं को अक्टूबर माह से एरियर के साथ दी जाएगी. आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह राशि दी जाएगी.

सीएम की कुर्सी पर बैठते ही सीएम कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्‍तखत कर दिए थे. इसके कदम के तहत किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा. इससे 40 लाख किसानों को फायदा होगा. कर्जमाफी का मौजूदा और डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा. सहकारी के साथ ही राष्ट्रीय बैंकों से भी इस बारे में चर्चा की गई थी.