दिग्विजय सिंह ने बताया कानून का उल्लंघन, बिना हेलमेट बाइक पर बैठे थे शिवराज
भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. दरअसल, पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे एक बाइक पर बैठे हुए थे. यह तस्वीर सीहोर की थी जिसे शिवराज ने अपने फेसबुक पर भी पोस्ट की थी.
दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, 'पूर्व मुख्य मंत्री उर्फ़ मामा जी मोटर सायकिल पर बिना हेलमेट के बैठे हैं. क्या यह क़ानून का उल्लंघन नहीं है? क्या मप्र पुलिस इसे संज्ञान में लेगी? देखते हैं. टाईगर “पैयॉं पैयॉं” से चल कर हेलीकाप्टर तक पहुंचे अब हेलीकाप्टर से मोटर सायकिल पर आ गए, अब “पैयाँ पैयाँ” कब? देखते हैं.'
पूर्व मुख्य मंत्री उर्फ़ मामा जी मोटर सायकिल पर बिना हेलमेट के बैठे हैं। क्या यह क़ानून का उल्लंघन नहीं है? क्या मप्र पुलिस इसे संज्ञान में लेगी? देखते हैं। टाईगर “पैयॉं पैयॉं” से चल कर हेलीकाप्टर तक पहुँचे अब हेलीकाप्टर से मोटर सायकिल पर आ गये। अब “पैयाँ पैयाँ” कब? देखते हैं। pic.twitter.com/meanRmyiYd
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 25, 2018
बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पिछले कई दिनों से लोगों से मिलने का अंदाज सुर्खियां बटोर रहा है. शिवराज सिंह चौहान भोपाल सहित राज्य के कई जिलों में जाकर लगातार लोगों से मिल रहे हैं. शुरुआत उन्होंने अपने गृह जिले सीहोर से की थी जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था.
इसी क्रम में वे अपने गृह जिले सीहोर में मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आए थे. इसी तस्वीर को लेकर दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर शिवराज पर तंज कसा है.