आशीष विद्यार्थी कोविड-19 पॉजिटिव

मुंबई
कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर पसार रही है। बॉलिवुड में कई सिलेब्स कोरोना के चपेट में आ गए हैं। अब ऐक्टर आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह दिल्ली के अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकले। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वह ठीक हैं।
अशीष विद्यार्थी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आशीष विद्यार्थी ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने उन लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है जो इस दौरान उनके टच में आए हैं।