इंदौर में हुई लाखों की चोरी में घर का नौकर गिरफ्तार
इंदौर
इंदौर पुलिस ने एक बार फिर अपने खुफिया तंत्र और मुखबिर तंत्र का इस्तेमाल करते हुए पलासिया इलाके की चंद्रलोक कॉलोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक राजस्थानी नौकर को गिरफ्तार किया है. मामला 13 जुलाई का है जब चंद्रलोक कालोनी में रहने वाले फरयादी अनिल ने पुलिस पलासिया को शिकायत की कि उनके घर से कोई चोर करीब 4 लाख की हीरे जड़ित चूड़ियां और नकदी पर हाथ साफ़ कर गया है.पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपना मुखबिर तंत्र लगाया तो घर का झाड़ू-पोंछा करने वाला कमलेश ही इस चोरी में शामिल निकला.पुलिस ने कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने एक साथी का नाम भी बताया जो अभी फरार है.
पलासिया के चंद्रलोक कालोनी में एक चोरी का सनसनीखेज़ एक हफ्ते पहले जो मामला सामने आया, उसमें चोरी करने वाला घर का नौकर ही निकला. उसने अपने मालिक के घर से 4:30 लाख की सोने की चूड़ियां और कुछ नगद रुपये लेकर चम्पत हे गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कमलेश को उठाया और चोरी के सामान सहित अब कमलेश पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस कई बार आम जनता से अपील कर चुकी है कि घर में कार्य करने वाले नौकरों की जानकारी संबंधित थाने में जरूर दें.इसी के चलते यह चोर जल्द पकड़ा गया. एक आरोपी जो फरार है उसकी पुलिस खोजबीन कर रही है लेकिन पुलिस ने 4:30 लाख की चूड़ियां और 45,000 रुपये की नगदी बरामद कर दी है.