इंद्रदेवता को मनाने ईश्वर की शरण में पहुंची महापौर, भारी बारिश की लगाई आर्जी

इंद्रदेवता को मनाने ईश्वर की शरण में पहुंची महापौर, भारी बारिश की लगाई आर्जी

जबलपुर
आषाढ़ का महीना बीत चुका है और सावन माह शुरू हो गया लेकिन आसमान की बेरूखी खत्म नहीं हुई। झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे जबलपुर के लोगों की बेचैनी को समझते हुए अब जबलपुर की महापौर ने भोलेनाथ के दरबार में अर्जी लगाई है।

बारिश हो और झमाझम हो इसके लिए महापौर स्वाति गोडबोले पूरी एमआईसी के साथ चेरीताल में पं. वासुदेश शास्त्री के आश्रम पहुंची। जहां उन्होंने हवन पूजन किया और भोलेनाथ से प्रार्थना की। कि वे भीषण जल संकट से जूझ रहे जबलपुर में अच्छी बारिश करें। इस दौरान वरूण देव और सभी देवी-देवताओं का भी आव्हान किया गया जिससे रूठे हुए बादलों को मनाया जा सके। महापौर ने बताया कि बीते तीन-चार सालों से जबलपुर में बारिश पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही जिससे हर साल जलसंकट से जूझना पड़ता है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि अच्छी बारिश हो।