इस बार अप्रैल-मई में हवाई सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या रेकॉर्ड स्तर पर
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/plan-1.jpg)
नई दिल्ली
इस बार अप्रैल-मई की गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों ने रेकॉर्डतोड़ हवाई यात्राएं + कीं। भारतीय यात्रियों की संख्या में इस बार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान दोनों में रेकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, अप्रैल और मई में प्रतिदिन 9.4 लाख यात्रियों ने (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर) हवाई सफर किया। पिछले साल की तुलना में इस बार यह संख्या 17.7% अधिक रहा।
एएआई के अनुसार, हवाई सफर के विस्तार के लिए आक्रामक तरीके से काम हो रहा है और इसका असर भी दिख रहा है। अप्रैल-मई के महीने में घरेलू उड़ान में 20.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर में भी 8.2% की वृद्धि हुई। छह जेवी एयरपोर्ट से जिनमें 4 मेट्रो शहरों के साथ कोच्चि और नागपुर के एयरपोर्ट शामिल हैं ने 109 और एयरपोर्ट से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी। बता दें कि इन सभी 109 एयरपोर्ट का संचालन एएआई के द्वारा किया जाता है और इनमें से कुछ का संचालन राज्य सरकारों की तरफ से होता है।
एएआई चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा का कहना है, 'एयर ट्रैफिक देश में तेजी से बढ़ रहा है और इसलिए बेहतर सुविधाएं देने के लिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की कोशिश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि उड्डयन क्षेत्र में भारत को सर्वश्रेष्ठ बाजार के तौर पर दुनिया के सामने विकसित कर सकें।' हालांकि, यहां यह भी ध्यान रखने की जरूरत है जब हवाई सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तो तेल की बढ़ती कीमतों का असर भी किराए पर पड़ रहा है।